शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में 27 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यशाला का होगा आयोजन

Must Read

शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा में आगामी 27 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय कार्यशाला “विकसित भारत @2047 में नीडोनामिक्स की सार्थकता ” विषय पर आयोजित हैं। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रदेश के साथ साथ अनेक राज्यों से शिक्षाविद् और प्राध्यापक जुटेंगे। इस राष्ट्रीय कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस ने कहा कि आयोजन समिति का गठन कर उन्हें कार्यशाला को सफल संचालन की जिम्मेदारी दें दीं गई है। महाविद्यालय को बैंगलोर नैक से बी ग्रेड प्राप्त होने के पश्चात महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ मदन मोहन गोयल पूर्व कुलपति स्टारेक्स और जगन्नाथ विश्व विद्यालय होंगे। साथ ही डॉ साधना खरे, डॉ अभिलाषा सैनी विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके साथ ही अनेक प्रोफेसर और शोधकर्ता इस कार्यशाला में शामिल होंगे।

Latest News

सीएम के कार्यक्रम में लोकतंत्र का अपमान, धूप में तपते पत्रकारों को मिला ‘अव्यवस्था का पुरस्कार’

कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को...

More Articles Like This