B Ed की फर्जी अंकसूची तैयार करके शिक्षा कर्मी में नौकरी करने वाले का झूठा शपथ पत्र को सत्यापन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Must Read

सरोज रात्रे,,,,बी.एड की फर्जी अंकसूची तैयार करके शिक्षा कर्मी में नौकरी करने वाली का झूठा शपथ पत्र को सत्यापन करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही की है। आरोपी संतोष वर्मा उम्र 46 साल सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल (छ०ग०) । आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 465,467, 468, 471, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

- Advertisement -

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नंदराम वर्मा उम्र 45 साल साकिन छेछर मलदा कसडोल के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुमारी मंदोदरी वर्मा उम्र 47 साल साकिन सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल (छ०ग०) के द्वारा बी.एड की फर्जी अंकसूची तैयार करके झूठा सपथ पत्र पेश कर ग्राम बरंगाव जनपद पंचायत नवागढ़ में कस्तूरबा गांधी आश्रम में शिक्षा कर्मी वर्ग 02 के पद पर वर्ष 2008 से पदस्थ है रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना दौरान कुमारी मंदोदरी वर्मा के पेश करने पर बी.एड. की अंकसूची को जप्त कर गुरुघासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर से अंकसूची के संबंध में जानकारी एवं उत्तीर्ण शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में बी.एड मे अध्ययन करने के संबंध जानकारी लिया गया जो महाविद्यालय के द्वारा कु. मंदोदरी वर्मा वर्ष 2003 में बी.एड की परीक्षा में सम्मिलित नही होना एवं अंक सूची जारी नही करना पाया गया ।

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपीया मंदोदरी वर्मा उम्र 47 साल साकिन सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल (छ०ग०) को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 17.11.2023 को गिरफ्‌तार कर जमानत मुचलका पर रहा किया गया है।

प्रकरण के आरोपी झूठा शपथकर्ता संतोष वर्मा उम्र 46 साल सरवानी बलौदा बाजार थाना कसडोल जो फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी की दिनांक 21.12.23 को सकुनत पर दबिस देकर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर मेमोरेडम कथन लिया गया बताया की झूठा शपथ पत्र में हस्ताक्षर करना, तथा जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.12.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ निरी. कमलेश सेंडे, सहायक उप निरीक्षक संतोष केरकेट्टा एवम आरक्षक जनक कश्यप,कुलदीप खुटे,रामदेव साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

गौ वंश के शव को किया चीथड़ा, भड़के गौ रक्षक और गांव वालों ने किया बवाल

कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पहन्दा में गुरुवार की शाम जमकर बवाल हुआ. गांव के लोगों के साथ...

More Articles Like This