रामलला के स्वागत में उमड़ा बरपाली, दिव्य झांकियों, रोमांचक नृत्य और शोभायात्रा के साथ हुई आतिशबाजी,

Must Read

सरोज रात्रे,,,, 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा-चाम्पा मार्ग पर स्थित ग्राम बरपाली में भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन राम और हनुमान के भक्तों ने किया। रामलला के स्वागत में बरपाली में घरों और दुकानों के साथ-साथ चौक चौराहों को सजाया गया। देवालयों में साज सज्जा के साथ ही सुबह से रात तक पूजा-अर्चना होती रही। बरपाली में दोपहर बाद दिव्य झांकी, शोभा यात्रा निकाली गई।
विशेष आकर्षण में भव्य झांकियां कानपुर से महाकाली झांकी,कानपुर महाकाल की झांकी,बाहुबली हनुमान हरियाणा, साईं कृपा धुमाल,करमा दल एवं नृत्य,डीजे साउंड सिस्टम, भगवान राम की भव्य झांकी विशाल रथ, प्रसाद वितरण, भव्य आतिशबाजी से बरपाली का संपूर्ण वातावरण राममय रहा। डीजे धुमाल की धुन पर युवा,युवतियां,महिलाएं,बच्चे झूमते नाचते रहे। इनका उत्साह देखते ही बना।
आयोजन के दौरान पूरा बरपाली क्षेत्र राम की भक्ति और भगवामय सराबोर रहा। जय श्री राम के जयकारे और रामधुन से बरपाली गूंजता रहा।आयोजन को सफल बनाने में बरपाली के राम-हनुमान भक्तों सहित क्षेत्रवासियों का सहयोग/योगदान रहा।

Latest News

संघ विरोधी कार्य करने का भुगतना पड़ा परिणाम, पंचायत सचिव संघ से कर दी गई छुट्टी

कोरबा/ संघ विरोधी कार्य करने के आरोप में पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा द्वारा संगठन के उपप्रंताध्यक्ष...

More Articles Like This