साइकिल रोक कर मदद करने उतरा, हाईटेंशन तार हटाते समय चपेट में आकर मौत
हार्वेस्टर चालक की लापर्वाही से गई जान, मामला ग्राम जामपाली का हैं।
मजदूरी करने वाले युवक को हार्वेस्टर चालक की मदद करना भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार तार हटाने के लिए हार्वेस्टर चालक ने सायकल से गुजर रहे सोनू सिदार से मदद मांगी थी। उसने तार को हटाने के लिए हार्वेस्टर की सवारी की तभी अचानक से हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है हार्वेस्टर का चालक मौके से फरार हो गया है। मामला सक्ती जिले के ग्राम जामपाली का है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अचानकपुर में निवास करने वाला सोनू सिदार रोजी मजदूरी का काम करता था और वह किसी काम से जामपाली जा रहा था। तभी प्राथमिक स्कूल के पास हार्वेस्टर चालक की लापरवाही से 11 केवी तार के करेंट की चपेट में आ गया। जिससे 20 वर्षीय सोनू सिदार पिता सुरेंद्र सिदार की मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। साथ ही मशीन को भी जब्त करने की कार्रवाई की है।