शासकीय हाई स्कूल लवेद, विकासखंड करतला में पदस्थ व्याख्याता (एल.बी.) लक्ष्मी नारायण राजवाड़े को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा द्वारा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर से वर्ष 2008 के बी.एड. और वर्ष 2005 के एम.ए. (संस्कृत) की डिग्रियों का सत्यापन कराया गया, जो विश्वविद्यालय से जारी नहीं पाई गईं। जबकि वर्ष 2003 की बी.ए. डिग्री सत्यापित पाई गई।प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अंतर्गत श्री राजवाड़े को कई बार सुनवाई का अवसर दिया गया, किन्तु दस्तावेजों की पुष्टि नहीं हो सकी। दोष सिद्ध होने पर उन्हें 20 मई 2025 से तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674