नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो समाज सेवा में अग्रणी रहे प्रदीप जी के निधन की खबर से पत्रकारों में शोक

Must Read

कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों में बड़े अदब से जिन प्रदीप महतो जी का नाम लिया जाता रहा है अब वह हमारे बीच नहीं रहे। बरपाली निवासी प्रदीप महतो जी पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ थे उनका कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था आज सुबह लगभग 5:00 बजे उन्होंने इस असार संसार को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से पत्रकारों और महतो परिवार के शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो जीपी कॉन्वेंट हाई स्कूल बरपाली के प्रबंधक होने के साथ ही प्रगतिशील जायसवाल(कलार) समाज के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। राष्ट्र और समाज को समर्पित प्रदीप जी ने देहदान की घोषणा कर दिया था। उनका अंतिम दर्शन बरपाली सिंचाई कॉलोनी स्थित निवास में 8 बजे से होगा।

Latest News

संघ विरोधी कार्य करने का भुगतना पड़ा परिणाम, पंचायत सचिव संघ से कर दी गई छुट्टी

कोरबा/ संघ विरोधी कार्य करने के आरोप में पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा द्वारा संगठन के उपप्रंताध्यक्ष...

More Articles Like This