“तालाब में मिली बुज़ुर्ग की लाश, पूर्व गृह मंत्री के गांव में फैली दहशत, गुमशुदा पंचराम के रूप में हुई पहचान”

Must Read

तालाब में मिली लाश की हुई पहचान, डोंगरीभांठा के 85 वर्षीय पंचराम थे मृतक

- Advertisement -

उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवाभांठा में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के लहुट डबरी तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले पानी में लाश देखी, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में तालाब किनारे भारी भीड़ जुट गई।

सूचना पर पुलिस को खबर दी गई, हालांकि शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, जिससे गांव में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं फैल गईं। बाद में उरगा पुलिस के मौके पर पहुंचने के पश्चात शव की पहचान डोंगरीभांठा निवासी 85 वर्षीय पंचराम के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि पंचराम की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी और रविवार को वे बिना बताए घर से निकल गए थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी उरगा थाना में दर्ज कराई गई थी। एक सप्ताह बाद उनका शव बंधवाभांठा स्थित तालाब में मिलने से परिजन शोक में हैं, जबकि गांव में भी घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की तैयारी किबज रही हैं। मौत के कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

Latest News

सीएम के कार्यक्रम में लोकतंत्र का अपमान, धूप में तपते पत्रकारों को मिला ‘अव्यवस्था का पुरस्कार’

कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को...

More Articles Like This