ग्राम सलिहाभांठा में 24 फरवरी को भव्य मडई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन, कार्यक्रम समिति द्वारा की जा रही तैयारी

Must Read

कोरबा ( public24x7) – ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांस प्रतियोगिता एवं भव्य मड़ई मेला का आयोजन 24 फरवरी को होने जा रहा है।
जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को प्रथम पुरस्कार 10,001 एवं शील्ड, समिति द्वारा दिया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार 7001 एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 5001 एवं शील्ड , चतुर्थ पुरुस्कर 4001 एवं शील्ड ,पंचम पुरस्कार 3001 एवं शील्ड, षष्टम पुरस्कार 2001 एवं शील्ड, सप्तम पुरस्कार 1001 एवं शील्ड, अष्टम पुरस्कार 501 रुपये एवं शील्ड ,डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को पुरस्कार दिया जायेगा। ग्राम सलिहाभांठा की नवयुवक समिति पिछले दो वर्षों से ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्य करती आ रही है। इस भव्य मडाई मेला एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवयुवक समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।

Latest News

फर्जी दस्तावेजों के सहारे कर रहे हैं सरकारी नौकरी,कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत।

कोरबा जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी करने वालों की सूची लंबी होती जा रही है,खास...

More Articles Like This