ग्राम कनकी के सरपंच बिहारी लाल मंझवार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव वार्ड पंचो ने कलेक्टर जनदर्शन में सौपा ज्ञापन

Must Read

कोरबा ग्राम पंचायत कनकी के पंचों द्वारा सरपंच बिहारी लाल मंझवार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है

- Advertisement -

जिसमें सरपंच बिहारी लाल मझवार पर गांव के विकास कार्यों  में अनियमित व आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया गया है पंचो द्वारा कहा गया है कि सरपंच पंचायत में सभा बैठक नहीं करवाता है और ना ही गांव के विकास से संबंधित कोई प्रस्ताव बनवाता है एवं पंचों को बताएं बिना वह कोई ग्राम सभा के अपनी मर्जी से विकास कार्यों के नाम पर खाते से पैसे आहरण कर रहा है जिसमें जिला खनिज न्यास की राशि 10  10 लाख 15 में वित्त की राशि 6 लाख मूलभूत की राशि 22 लाख सांसद विधायक निधि की रासि 22 लाख व वह व्यक्तिगत शौचालय एसबीएम मद की राशि 6 लाख शामिल है

Latest News

संघ विरोधी कार्य करने का भुगतना पड़ा परिणाम, पंचायत सचिव संघ से कर दी गई छुट्टी

कोरबा/ संघ विरोधी कार्य करने के आरोप में पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा द्वारा संगठन के उपप्रंताध्यक्ष...

More Articles Like This