अवैध धान परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई

Must Read

पीकअप के साथ धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल किया गया जप्त

सरोज रात्रे,,,,,पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नए वर्ष के मध्य नजर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर रोक लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी महोदय कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कोरबी अफसर खान के नेतृत्व में कोरबी पुलिस को बज्रपुरी से कोरबी लाकर खपाने का प्रयास कर रहा है की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोरबी चौकी के द्वारा घेराबंदी कर पीकअप वाहन कमांक सीजी 16 ए 1788 में लोड धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल वाहन स्वामी चालक राकेश कुमार चकधारी निवासी ग्राम बचरा चौकी बचरा पोडी थाना खण्डगवां जिला एमसीबी छ.ग. से जप्त किया गया है।

- Advertisement -

वाहन स्वामी चालक द्वारा उक्त धान के परिवहन संबंधी कोई कागजात नही होना बताया गया। वर्तमान में शासन द्वारा किसानों से कय किया जा रहा है। संभवतः उक्त धान को अनावेदक द्वारा अफरा-तफरी करने के उद्देश्य से ग्राम बचरा से कोरबी लाकर खपाया जाना प्रतीत होता है।
जिस पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया।

Latest News

केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार! — शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने लगाई गुहार

कोरबा/केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा...

More Articles Like This