बिना कोचिंग के लिमडीह निवासी अभिषेक कंवर का एमबीबीएस राजनांदगांव मे चयन 

Must Read

तुमान ग्राम लीमडीह निवासी अंजोर सिंह कंवर के पुत्र अभिषेक कुमार कंवर का नीट एग्जाम 2024. प्रथम चयन सूची में नीट रैंकिंग 617/413. तथा छत्तीसगढ़ रैंक मे 3521. एवं St वर्ग छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चयन हुआ है, तथा अभिषेक ने बताया कि परीक्षा की तैयारी pw ऑनलाइन क्लास से किया है एवं किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं किया है,तथा चयनित होने से माता – पिता,बुआ-फुफा एवं गुरुजन का आशीर्वाद बताया l अभिषेक के पिता-अंजोर सिंह(कृषक) है, तथा माता – बीना बाई गृहणी है l

Latest News

गौ वंश के शव को किया चीथड़ा, भड़के गौ रक्षक और गांव वालों ने किया बवाल

कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पहन्दा में गुरुवार की शाम जमकर बवाल हुआ. गांव के लोगों के साथ...

More Articles Like This