तालाब में मिली लाश की हुई पहचान, डोंगरीभांठा के 85 वर्षीय पंचराम थे मृतक

उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवाभांठा में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के लहुट डबरी तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले पानी में लाश देखी, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में तालाब किनारे भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर पुलिस को खबर दी गई, हालांकि शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, जिससे गांव में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं फैल गईं। बाद में उरगा पुलिस के मौके पर पहुंचने के पश्चात शव की पहचान डोंगरीभांठा निवासी 85 वर्षीय पंचराम के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि पंचराम की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी और रविवार को वे बिना बताए घर से निकल गए थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी उरगा थाना में दर्ज कराई गई थी। एक सप्ताह बाद उनका शव बंधवाभांठा स्थित तालाब में मिलने से परिजन शोक में हैं, जबकि गांव में भी घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की तैयारी किबज रही हैं। मौत के कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
