सांस चल रही, टाइम निकल रहा मरा नहीं… देवर से तूफानी इश्क में पति की तड़प का मजा ले रही थी सुष्मिता, पढ़ें पूरी चैट

Must Read

दिल्ली: दिल्ली में एक बीवी ने देवर संग प्यार के चक्कर में अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. 35 साल का करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता देव और छह साल के बेटे के साथ उत्तम नगर के ओम विहार फेस-1 में रहते थे. इस बीच सुष्मिता की मुलाकात अपने चचेरे देर राहुल देव से हुई. दोनों के बीच संबंध बने लेकिन करण के चलते वे एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते थे. इसलिए दोनों ने करण को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की.सुष्मिता ने पति की हत्या की रात देवर राहुल संग मिलकर पूरी प्लानिंग की. दोनों ने रातभर इन्स्टाग्रम पर ये प्लान किया कि करण को कैसे मारा जाए और घर वालों को क्या कहेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सुष्मिता और राहुल की उस रात बात क्या हुई थी.

Latest News

एकलव्य आदर्श विद्यालय में सेंसेई सीता रजक द्वारा सिखाया जा रहा आत्मा रक्षा का गुण

  कोरबा जिले के पोड़ी उपरोडा ब्लॉक अंतर्गत एकलव्य स्कूल में सेंसाई सीता रजक मैडम द्वारा सभी 150 से अधिक...

More Articles Like This