करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपाली में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में पंचायत सचिव की गंभीर शिकायत जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंची.गांव के ग्रामीणों ने सीईओ को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि पंचायत सचिव लखन जायसवाल अपनी जिम्मेदारियों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है वह अपने काम में लापरवाही बरत रहा है जिससे गांव का विकास प्रभावित हो रहा है. इतना नहीं पत्र में कहा गया है कि सचिव शराब के नशे में पंचायत कार्यालय पहुंचता है जिससे मौके पर मौजूद लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गांव के ग्रामीण चाहते हैं कि सचिव को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि पंचायत के ठप्प पड़े विकास कार्यों को गति मिल सके.
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674