धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम व तहसीलदार की टीम को नवापारा और रामपुर धान खरीदी केंद्र में कोई अनियमितता नहीं मिली। दोनों केंद्रों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

लेकिन बेहरचुआ धान खरीदी केंद्र में जांच के दौरान 103 क्विंटल 60 किलो (कुल 259 कट्टा) धान जप्त किया गया। यह धान सहोद्रा बाई पति सोनाराम, निवासी खूंटकुडा का बताया जा रहा है।

जांच के समय सहोद्रा बाई मौके पर मौजूद नहीं थीं। ग्रामीणों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जप्त किया गया धान उन्हीं का है, जिसे वे खरीदी केंद्र में लेकर आई थीं लेकिन अनियमितता की आशंका के चलते टीम ने धान को तत्काल जप्त कर लिया।
अधिकारियों ने मामले में आगे आवश्यक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
