धान खरीदी केंद्र नवापारा व रामपुर में आज एसडीएम ने तहसीलदार व उनकी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने केंद्र परिसर का चक्कर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली, जो संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने धान खरीदी प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुराने और नए धान की कड़ाई से जांच की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई किसान पुराना धान लाता है तो उसे जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

