जांजगीर-चांपा। किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को जिले के धान खरीदी केंद्र बक्सरा शाखा, बलौदा में किसानों के सम्मान की एक नई और सराहनीय परंपरा की शुरुआत की गई। धान लेकर पहुंचे किसानों का धान खरीदी केंद्र प्रभारी एवं समिति अध्यक्ष भागीरथी देवांगन द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर सबसे पहले धान लेकर पहुंचे किसान के ट्रैक्टर को स्वयं खरीदी प्रभारी धन्नू अहीर ने चलाकर सम्मानपूर्वक खरीदी केंद्र तक लाया। इस पहल को किसानों के सम्मान और आत्मसम्मान को बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
खरीदी प्रभारी ने बताया कि आज कुल 28 किसानों के टोकन काटे गए, जिनसे लगभग 1300 क्विंटल धान की खरीदी की गई। किसानों ने इस अभिनव स्वागत से खुशी और संतोष व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन टोकन वितरण, बारदाने की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई तथा शीघ्र भुगतान की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही धान का उठाव प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संग्रहण केंद्रों की व्यवस्था, धान की स्टैकिंग तथा धान खरीदी टोकन लिमिट बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया है, जिससे किसानों को राहत मिली है।
