कोरबा। करतला परिक्षेत्र के सण्डेल परिसर में स्थित ग्राम कनकी (कनकेश्वर धाम) में घोंचिला पक्षियों (एशियन ओपन बिल स्टार्क) की शिकार का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे, ग्राम कनकी के मंदिर के पीछे से समार सिंह धनवार (उम्र लगभग 20 वर्ष, धनवार जाति, निवासी कनकी) ने गुलेल से तीन घोंचिला पक्षियों को मारा। आरोपी ने बताया कि एक पक्षी उसने सब्जी बनाकर खा लिया और दो पक्षियों को अपने घर पर रखा।
वन विभाग ने आरोपी के घर का निरीक्षण किया। इस दौरान एक मृत पक्षी और एक घायल पक्षी बरामद हुआ, जिसका बायां पैर टूटा और खून से सना हुआ था।
मुखबिर की सूचना पाते ही परिसर वन अधिकारी श्री कपिल कुमार कंवर ने वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रघुनाथ सिंह राठिया को सूचित किया। मौके पर जांच कर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 15328/05 दिनांक 07.10.2025 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान वन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें श्री विजयेन्द्र कुमार नेटी, श्री हरिनारायण बंजारे, और श्री वैद्यराज बिंझवार शामिल थे।
ग्राम कनकी के लोग प्रवासी पक्षियों को देवदूत मानते हैं और सावन में होने वाले भव्य मेले में उनका स्वागत करते हैं। वहीं कुछ लोग पक्षियों को मारकर खाने में इस्तेमाल कर रहे हैं। वन विभाग ने इस तरह के कृत्यों पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है।
