युवाओं की सामाजिक पहल को मिली सराहना, एनएसएस शिविर का हुआ प्रेरक समापन
बरपाली। शासकीय महाविद्यालय बरपाली की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम पंचायत सलिहाभाठा के माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल समापन 1 दिसंबर को हुआ। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित नाटक, गीत और जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें ग्रामीणों ने अत्यधिक सराहा।
कार्यक्रम व नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने छुआछूत, नशामुक्ति, भेदभाव, दहेज प्रथा, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त गांव जैसे विषयों पर मंचन कर समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का प्रभावी संदेश दिया। नाटकों में उठाए गए मुद्दों ने स्पष्ट किया कि सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।

ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता में चार चाँद लगा दिए। उपस्थित लोगों ने युवाओं की इस पहल को समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में सार्थक कदम बताया।
पूरे सात दिनों तक चले शिविर में प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान, विधिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा प्रोत्साहन और सामाजिक सुधार जैसे विभिन्न विषयों पर कार्य किया। शिविर ने यह संदेश दिया कि जब युवा संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं, तो समाज में बड़ा परिवर्तन संभव हो जाता है।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:
श्रीमती अशोका विश्राम कंवर, अध्यक्ष — जनपद पंचायत करतला,नीता राकेश यादव, जनपद सदस्य,रीना सिदार, जनपद सदस्य,रामप्रसाद कंवर, सरपंच, ग्राम सलिहाभाठा,श्रीमती तुलसी जायसवाल, उपसरपंच,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सी. पी. नंद, एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ
अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और एनएसएस जैसी योजनाओं को युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बताया।
