सेंसाई सीता रजक ने जन्मदिन पर किया प्रेरणादायी आयोजन

Must Read

कोरबा।आज दिनांक 04 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार को कराटे प्रशिक्षक सेंसाई सीता रजक ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्रैक शूट और सर्टिफिकेट वितरित किए।

- Advertisement -

 

सेंसाई सीता रजक ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कराटे की बेसिक तकनीकें सिखाईं और साथ ही ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर बच्चे को यह समझना चाहिए कि कौन-सा स्पर्श सही है और कौन-सा गलत, ताकि वे किसी भी परिस्थिति में खुद की सुरक्षा कर सकें।

कार्यक्रम में उन्होंने समाज में बढ़ते अपराधों और गलत प्रवृत्तियों पर भी चिंता जताई और कहा कि—

> “यदि हर लड़की और बच्चा आत्मरक्षा के मूल सिद्धांत सीख ले, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।”

सेंसाई ने विशेष रूप से लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने पर जोर दिया और बताया कि कठिन परिस्थितियों में कैसे खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। अंत में बच्चों ने अपने गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Latest News

सीएम के कार्यक्रम में लोकतंत्र का अपमान, धूप में तपते पत्रकारों को मिला ‘अव्यवस्था का पुरस्कार’

कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को...

More Articles Like This