मड़वा रानी में कानून को खुली चुनौती!

Must Read

साहू किराना एवं जनरल स्टोर में धड़ल्ले से धान और पीडीएस चावल की खरीद–फरोख्त, प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा ‘काला कारोबार’!

- Advertisement -

मड़वा रानी में स्थित साहू किराना एवं जनरल स्टोर पर धान और पीडीएस चावल की खुलेआम खरीद–फरोख्त का खेल जारी है। प्रशासन द्वारा धान खरीदी सीजन में किसी भी निजी व्यापारी या किराना दुकानदार को धान खरीदने की सख्त मनाही होने के बावजूद, यह दुकानदार बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।

पत्रकार मौके पर पहुंचे तो दुकान में कई लोग धान बेचते मिले और दुकान संचालक आराम से अवैध धान खरीदी करते दिखा। यही नहीं — जब पत्रकार ने तहसीलदार सत्यपाल राय और मंडी निरीक्षक आकाश भारद्वाज को खबर दी, तब भी दुकान का रवैया जस का तस रहा।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुकानदार खुद पत्रकारों को धमकी देने लगा और खुलकर बोला —
➡️ “जो लिखना है लिख लो… हमारी पहचान ऊपर तक है!”
यह बयान खुद साबित करता है कि यह दुकान कानून से नहीं, अपनी पहुंच से चलता है।

ग्रामीणों का भी साफ कहना है कि यह कारोबार नया नहीं, बल्कि बरसों से चल रहा धंधा है। दुकानदार ने यह तक दावा कर दिया कि कुछ दिन पहले निरीक्षक दुकान तक आए थे, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उनके सामने ही धान और पीडीएस चावल की खरीदी-बिक्री हो रही थी।

अब बड़ा सवाल यह है —
क्या तहसीलदार और मंडी निरीक्षक इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करेंगे?
या फिर दुकानदार की ‘ऊंची पहुंच’ के आगे कानून फिर से बौना साबित होगा?

मड़वा रानी में खुलेआम नियमों को रौंदते हुए चल रहे इस काले कारोबार ने प्रशासनिक सिस्टम पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

👉 जनता अब कार्रवाई की मांग कर रही है—देखना होगा कि प्रशासन जागता है या मामला फिर किसी फाइल में दब जाता है।

Latest News

सीएम के कार्यक्रम में लोकतंत्र का अपमान, धूप में तपते पत्रकारों को मिला ‘अव्यवस्था का पुरस्कार’

कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को...

More Articles Like This