कोरबा। जिले के सबसे बड़े धान उपार्जन केंद्र नवापारा में सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। केंद्र में यह कार्य एक सप्ताह पूर्व ही शुरू होना था, किंतु कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर चली हड़ताल के कारण 15 नवंबर को खरीदी नहीं हो सकी। हड़ताल समाप्त होने के बाद आज से धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

पहले दिन तीन किसानों से कुल 133 क्विंटल धान की खरीदी की गई।
सुनऊ राम / रतिराम, निवासी घिनारा — 37.20 क्विंटल
गौरी बाई / अमन सिंह, निवासी केराकछार — 61 क्विंटल
अस्सिराम / मंगल सिंह, निवासी टेमनमार — 34 क्विंटल

शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामकुमार गवेल, मंडल अध्यक्ष करतला (भाजपा), जनपद सदस्य श्यामबाई राठिया (BDC), सूरज नदे, जनपद सदस्य रामपुर (BDC) एवं सभापति, नवापारा सरपंच छत्रपाल राठिया, घिनारा सरपंच दिनानाथ राठिया, बोतली सरपंच खेमचंद जगत, तथा केराकछार सरपंच टिकेश्वर सिंह राठिया मौजूद रहे।
ग्रामीणों और किसानों ने खरीदी कार्य शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी।
