कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत, कार्रवाई की मांग
कोरबा। खरमोरा स्थित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 551001125/02 में हितग्राही महिला के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट और छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला निवासी इंडस्ट्रियल एरिया खरमोरा वार्ड-31 ने दुकान की संयोजिका नेहा शर्मा और नाप-तौल करने वाले कर्मचारी नवेंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व एसडीएम को लिखित शिकायत सौंपी है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक 06 सितंबर 2025 को वह राशन लेने दुकान गई थी, जहाँ संचालिका नेहा शर्मा ने “मशीन खराब” बताकर राशन देने से मना कर दिया, जबकि अन्य हितग्राहियों को सामान दिया जा रहा था। इसके बाद 21 सितंबर को पीड़िता के पति सोहन सिंह दुकान गए तो उन्हें भी यह कहकर राशन देने से मना कर दिया गया कि “तुम्हारी पत्नी ने गाली-गलौज किया था, अब तुमको राशन नहीं मिलेगा।”
सबसे गंभीर घटना 30 सितंबर 2025 को हुई। महिला का आरोप है कि उस दिन दुकान पहुंचने पर नेहा शर्मा ने गंदी-गंदी गालियां दीं, स्टूल उठाकर मारपीट की और राशन कार्ड छीनकर फाड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान कर्मचारी नवेंद्र ने उसके साथ छेड़छाड़ की, सीने को दबाया और धक्का देकर बाहर निकाल दिया। महिला ने बताया कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि “यह दुकान तुम्हारे बाप की नहीं है, यहाँ दोबारा मत आना।”
पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी अन्य हितग्राहियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। घटना से महिला और उसका परिवार डरे व सहमे हुए हैं।
पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि पीडीएस दुकान की संचालिका नेहा शर्मा और कर्मचारी नवेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा दुकान का संचालन निरस्त किया जाए। साथ ही परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
