कोरबा: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कनकी में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती सुलोचना बागले ने तीन पुरुष शिक्षकों पर चोरी और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिका का कहना है कि बी. एन. यादव (अंग्रेजी), बी. के. हिमधर (गणित), और नवल उपाध्याय (व्यायाम) ने मिलकर चपरासी पूनम हलवाई के साथ सेनेटरी नेपकिन चोरी कर अपने कमरे में छिपा लिया।
शिक्षिका ने पिछले एक वर्ष से जिला शिक्षा अधिकारी और उच्चाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि प्रशासन और विभाग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और राजनीतिक पहचान के आधार पर अतिशेष शिक्षकों को बनाए रखा गया है।
श्रीमती बागले ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे 26 सितंबर को डी.ओ. कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करेंगी और 27 सितंबर को आत्मदाह की संभावना भी जताई है।
स्थानीय लोग और शिक्षक समुदाय डी.ई.ओ. की निष्क्रियता से नाराज हैं। उनका कहना है कि स्कूल का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और छात्रों का भविष्य खतरे में है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अब जांच अधिकारी नियुक्त किया है और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन स्थानीय लोग डी.ई.ओ. की भूमिका और लापरवाही पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
