जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में करतला विकासखंड के तीन खिलाड़ियों ने जीता पदक

Must Read

कोरबा/ द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा सिटी सेंटर मॉल लेवल अप MMA अकादमी में आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में करतला विकासखंड के खिलाडी धीरज बरेठ (गोल्ड मेडल) , समीर कंवर (सिल्वर मेडल), और साहिल महतो ने सिल्वर मेडल पदक प्राप्त कर गांव एवं विकासखंड का नाम रोशन किया हैं।

- Advertisement -

विजेता खिलाड़ियों एवं कोच करण कुमार बरेठ को श्री मनोज झा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला द्वारा सम्मानित किया गया तथा राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के तीनों पदक विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कराटे एक पारंपरिक जापानी मार्शल आर्ट है, जिसमें आत्म-रक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न तकनीकों का अभ्यास किया जाता है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है, बल्कि मानसिक अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। कराटे का अभ्यास करने से व्यक्ति की एकाग्रता, सहनशक्ति और लचीलापन बढ़ता है, और यह आत्म-रक्षा के लिए एक प्रभावी तरीका भी है। कराटे के माध्यम से व्यक्ति अपने चरित्र और व्यक्तित्व को भी विकसित कर सकता है।

Latest News

एकलव्य आदर्श विद्यालय में सेंसेई सीता रजक द्वारा सिखाया जा रहा आत्मा रक्षा का गुण

  कोरबा जिले के पोड़ी उपरोडा ब्लॉक अंतर्गत एकलव्य स्कूल में सेंसाई सीता रजक मैडम द्वारा सभी 150 से अधिक...

More Articles Like This