रायपुर ब्रेकिंग: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को बड़ा झटका, 150 MBBS सीटों की मान्यता रद्द

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने बड़ा झटका दिया है। कॉलेज की 150 एमबीबीएस सीटों की मान्यता रद्द कर दी गई है। यह फैसला मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता और नियमों के उल्लंघन को लेकर लिया गया है।

- Advertisement -

सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज में फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लीनिकल सुविधाओं की गंभीर कमी पाई गई थी। एनएमसी की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया। इससे न सिर्फ नए मेडिकल छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा, बल्कि पहले से दाखिला ले चुके छात्रों की पढ़ाई भी संकट में पड़ सकती है।

राज्य सरकार और कॉलेज प्रशासन इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दे पाए हैं। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि कॉलेज प्रबंधन एनएमसी के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है।

यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सीटों की मांग लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला अन्य निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए भी चेतावनी स्वरूप है।

 

Latest News

एकलव्य आदर्श विद्यालय में सेंसेई सीता रजक द्वारा सिखाया जा रहा आत्मा रक्षा का गुण

  कोरबा जिले के पोड़ी उपरोडा ब्लॉक अंतर्गत एकलव्य स्कूल में सेंसाई सीता रजक मैडम द्वारा सभी 150 से अधिक...

More Articles Like This