फर्जी दस्तावेजों के सहारे कर रहे हैं सरकारी नौकरी,कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत।

Must Read

कोरबा जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी करने वालों की सूची लंबी होती जा रही है,खास बात ये है,कि मामला सामने आने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोरबा के शिक्षा विभाग में दो ऐसे सहायक शिक्षक हैं,जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर जमकर मौज मना रहे है। ऐसा ही एक व्यक्ति है विजय कुमार श्रीवास ,जो जिले के एक प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के रुप में काम कर रहा है उसने भूतपूर्व सैनिक होने के नाते यह नौकरी पाई है जबकि उसका और उसके परिवार का दूर दूर तक किसी सैनिक से संबंध नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल गोमती पाटनवार का भी है,जो डीएड की डिग्री के सहारे सहायक शिक्षक बनकर बच्चों को शिक्षा दीक्षा दे रही है,लेकिन वास्तव में उसने डीएड का कोर्स किया ही नहीं है और किसी दूसरे की डिग्री के सहारे आराम से जिंदगी जी रही है। दोनों ही फर्जी शिक्षकों की शिकायत पत्रकार सरोज रात्रे ने कलेक्टर जनदर्शन में की है। कलेक्टर ने दोनों ही मामलों में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस तरह की और भी कई शिकायतें जिला प्रशासन से की गई है लेकिन शिकायतों पर कार्रवाई करना तो दूर उन पर विचार भी नहीं किया गया। कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों की सांठ गांठ होने का लाभ फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले उठा रहे है।।

Latest News

संघ विरोधी कार्य करने का भुगतना पड़ा परिणाम, पंचायत सचिव संघ से कर दी गई छुट्टी

कोरबा/ संघ विरोधी कार्य करने के आरोप में पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा द्वारा संगठन के उपप्रंताध्यक्ष...

More Articles Like This