डंपर में लगी आग ऑपरेटर झुलसा, दो अनाधिकृत व्यक्ति भी थे मौजूद, भूमिका संदेहास्पद

Must Read

एसईसीएल की खुली खदानों में भारी भरकम मशीनों में आग लगने की घटना थम नहीं रही है। शुक्रवार को कुसमुंडा खदान में चलती डंपर में आग लगने की घटना के बाद ऑपरेटर झुलस गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डंपर ऑपरेटर को जिले से बाहर अन्यत्र अस्पताल रेफर कर दिया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार डंपर ऑपरेटर ओपी यादव जब तक डंपर से उतरकर अपने आपको सुरक्षित कर पाता, वह आग की चपेट में आकर झुलस गया। पुलिस ने बताया कि कुसमुंडा थाना को प्राप्त मेमो के अनुसार कुसमुंडा खदान में डंपर में आग लगने की दुर्घटना की जानकारी मिली है। हादसे में डंपर ऑपरेटर ओपी यादव के आग की चपेट में आकर झुलसने से उसे शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। डंपर ऑपरेटर के अलावा दो अन्य भी डंपर में आग लगने की घटना के दौरान सवार थे, इसमें एक आदमी नगर पालिक निगम कोरबा में पार्षद हैं, वहीं दूसरा कोयला कारोबारी बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है।

इस विषय में ना तो पुलिस और ना ही एसईसीएल के अधिकारी कुछ बता रहे है। चूंकि खदान एरिया प्रतिबंधित क्षेत्र होता है, ऐसे में अनाधिकृत व्यक्ति के खदान के भीतर घुसे डंपर में सवार होकर जाने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। खदान में कड़ी सुरक्षा के बावजूद डंपर में बाहरी लोगों के माइंस के भीतर प्रवेश चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में एसईसीएल की एरिया प्रबंधन भी चुप्पी साध रखी है।

Latest News

संघ विरोधी कार्य करने का भुगतना पड़ा परिणाम, पंचायत सचिव संघ से कर दी गई छुट्टी

कोरबा/ संघ विरोधी कार्य करने के आरोप में पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा द्वारा संगठन के उपप्रंताध्यक्ष...

More Articles Like This