सक्ती। अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सक्ती पुलिस ने बुधवारी बाजार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपी पवन नाग (37 वर्ष), निवासी बुधवारी बाजार, सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से कुल 63 नग देशी व विदेशी शराब, जिसकी कुल मात्रा 11 लीटर 340 एमएल तथा अनुमानित कीमत 8,560 रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई। आरोपी द्वारा शराब को बिक्री के उद्देश्य से अवैध रूप से रखा गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
