सरोज रात्रे/-हर साल की तरह इस साल भी स्वतन्त्रता दिवस के मौक़े पर जागृति फाउंडेशन के द्वारा अपने सरोकार दिखाए गए. इस दिन विशेष को यादगार बनाने की मंशा से फाउंडेशन की डायरेक्टर अंजू कुर्रे उनकी टीम व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका मोंगरा विश्वकर्मा के साथ कई लोगों का सम्मान किया गया.
टीम सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंची जहां उनके द्वारा कई पुलिस कर्मियों का सम्मान शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई. इसके बाद उनके द्वारा विकलांग बच्चों का सम्मान किया गया,
जिसके बाद समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाली मालती किन्नर के पास टीम पहुंची जहां उनका भी सम्मान किया गया बदले में मालती किन्नर द्वारा टीम को पौधा भेंट किया गया ताकी पर्यावरण को लेकर सभी जागरूक हो सके.जागृति फाउंडेशन एक ऐसा संगठन है जिसके द्वारा विभिन्न कल्याण कारी काम किये जाते है.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करने के साथ गरीब लड़कियों के विवाह में भी सहायता करता है. स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन की डायरेक्टर अंजू कुर्रे, गायिका मोंगरा विश्वकर्मा, दिव्यांग सोनाकांची, प्रकची कांची,इशिका कुर्रे, संत दास ,संतोषी मानिकपुरी, देवेंद्र पटेल, राज कंवर , अमर चौहान , शनया महंत, आँचल साहू , रामनारायण पटेल सभी सदस्य मौजूद थे