15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरबा जिले में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. देशभक्ति से जुड़े इन कार्यक्रमों की जमकर सराहना भी की गई.
इसी कड़ी में करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोहागपुर में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में देश भक्ति से ओत-प्रोत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सबसे पहले ध्वजारोहण के पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई इसके बाद आदिवासी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके बाद छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े सुआ और पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया गया इसके बाद देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी सभी ने जमकर प्रशंसा की. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के साथ ही सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.