सुरीली आवाज़ की मालकिन है अंजू, श्रोताओं का मिल रहा भरपूर प्यार, रक्षाबंधन के मौके पर “मोर भाई रे मोर जान रे” एल्बम हुआ रिलीज

Must Read

सरोज रात्रे/-कोरबा जिले में भी बड़े शहरों के तर्ज पर गायकी के क्षेत्र में कलाकार लगातार सामने आ रहे हैं जिनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. इन्हीं कुछ कलाकारों में से एक कलाकार के नाम अंजू कुर्रे है जिसकी सुरीली आवाज ने सभी को दीवाना कर दिया है. छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय भाषा में गीत गाने वाली अंजू का नाम इस वक्त सभी के जबान पर है, गेवरा बस्ती में रहने वाली अंजू के द्वारा गाए जाने वाले गाने लोगों को काफी लुभा रहे हैं, राक्षबंधन के मौक़े पर अंजू द्वारा गाया गया”मोर भाई रे मोर जान रे” नामक छत्तीसगढ़ी एल्बम भी रिलीज हुआ है, जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिस गति से अंजू कुर्रे आगे बढ़ रही है उसे आने वाले समय में उनका नाम प्रदेश के टॉप गायको में होने लगेगा.

Latest News

स्वतंत्रता दिवस की मनाई गई खुशियां, कई तरह के आयोजन हुए संपन्न

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरबा जिले में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. देशभक्ति...

More Articles Like This