सक्ती, 27 नवंबर। थाना सक्ती पुलिस ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा, सिगरेट, जर्दा एवं अन्य तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में की गई।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक, स्टेट बैंक के सामने, शक्ति नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, शहर के अस्पताल परिसर के सामने, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र तथा स्कूलों के आसपास निरीक्षण किया। कई विक्रेताओं को कोटपा एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाया गया, जिनके विरुद्ध मौके पर चालानी कार्रवाई की गई एवं प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए।
अभियान में औषधि निरीक्षक दुर्गेश कैवर्त, जिला नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. प्रिया एक्का, दंत सहायक शिवा पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल, साइबर सेल प्रभारी अमित सिंह तथा सउनि चित्रांगद चंद्रा की संयुक्त टीम शामिल रही।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर नाबालिगों एवं छात्र–छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाना और सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करना है।
थाना सक्ती ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
