सरपंच प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग,कलेक्टर से की गई शिकायत,नामांकन दाखिले के दौरान छुपाई गई महत्वपूर्ण जानकारी

Must Read

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के साथ ही प्रदेश का कोरबा जिला इन दिनों चुनावी रंग में रंगा हुआ है। चुनाव के दौरान शिकवा शिकायत का दौर भी चल रहा है। शहरी क्षेत्र में जहां निकाय चुनाव का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इस बीच करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मकुंदपुर की सरपंच प्रत्याशी करमदेवी के खिलाफ काफी गंभीर शिकायत सामने आई है। नामांकन के दौरान निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हलफनामे में सरपंच प्रत्याशी ने महत्वपूर्ण जानकारी को छुपा लिया है। गांव में ही रहने वाले महेंद्र पैकरा ने सरपंच प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत की है। जानकारी सामने आई है,कि करमदेवी के ससुर भावसिंह कंवर और पति सत्यनारायण सिंह अंत्योदय राशन कार्ड के सभी लाभ उठा रहे है। पति पंचायत में सचिव है यह जानकारी भी छिपाई गई है। इतना ही नहीं हाल ही धान खरीदी के दौरान करमेदवी के परिवार ने 9 लाख 49 हजार 440 रुपयों का धान भी बेचा है,यह जानकारी भी छिपाई गई है। क्या सोचकर सरपंच प्रत्याशी ने यह जानकारी छिपाई यह तो भगवान ही जाने लेकिन इस आधार पर शिकायत कर्ता ने सरपंच प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग कलेक्टर से की है।

Latest News

केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार! — शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने लगाई गुहार

कोरबा/केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा...

More Articles Like This