बरपाली फीडर के ग्राम सलिहाभांठा समेत कई गांव 6 घण्टे से अंधेरे में,विद्युत वितरण विभाग की लचर व्यवस्थाओं से उपभोक्ताओं में नाराजगी

Must Read

कोरबा। आग बरसाती प्रचंड धूप के बीच मौसम में आए बदलाव की वजह से सोमवार को जरा सी तेज हवाओं बारिश के बीच विद्युत विभाग की लचर व्यवस्थाओं से एक बार फिर बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के तुमान सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के गृह ग्रामवासी पिछले 6 घण्टे से अंधेरे में है। विभाग की नाकामी का खामियाजा भरी गर्मी में जनता भुगत रही है।

- Advertisement -

जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन देने की योजना ठेकेदार के मौत के साथ ही यहॉं दम तोड़ चुकी है। एक बड़ी आबादी निजी बोरवेल एवं पीएचई द्वारा स्थापित हैंडपंप पर निर्भर है। लेकिन बिजली गुल होने से बोरवेल समेत बिजली पर आधारित तमाम उपकरण,कूलर ,पंखे ,सब बंद पड़े ग्रामीणों के मुंह चिढ़ा रहे हैं। इस फीडर में पदस्थ जेई से लेकर एई का रुख भी निराशाजनक रहा है। मौसम साफ होने के बाद भी व्यवस्था दुरूस्त करने में तेजी नहीं दिखाई जाती ,साथ ही किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी उपभोक्ताओं से न साझा की जाती है न ही मीडियाकर्मियों के कॉल रिसीव करते हैं जिसे विभाग की मनमाना कार्यशैली ही कहा जा सकता है। इसी तरह की लचर व्यवस्था बनी रही तो भीषण गर्मी में नाराज ,परेशान उपभोक्ता एई, जेई, कार्यालयीन स्टॉफ ,लाइनमैन की शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन में जाने का मन बना रहे हैं ।

Latest News

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी- व्याख्याता लक्ष्मी नारायण राजवाड़े सेवा से बर्खास्त…

शासकीय हाई स्कूल लवेद, विकासखंड करतला में पदस्थ व्याख्याता (एल.बी.) लक्ष्मी नारायण राजवाड़े को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार...

More Articles Like This