कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत साजापानी गांव में एक 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.मृतक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चलता का है. मृतक का शव गांव के ही केनाभाटा मोहल्ले में मौजूद एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. मृतक की पहचान जागेश्वर मँझवार के रूप में की गई है. जागेश्वर अदानी पावर प्लांट में मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है उसका विवाह हो गया है और उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. जागेश्वर की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674