ट्रेक्टर से नीचे गिरा चालक,पहियों के नीचे दबने से हुई मौत,परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़,पूरी वीडियो

Must Read

सरोज रात्रे/कोरबा में उरगा थानांतर्गत ग्राम पकरिया / सराईडीह के पास हुए हादसे में एक ट्रेक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम दिलहरण यादव हैं। ग्राम बरपाली का निवासी था,जिसके चार बच्चे हैं जिसमें से एक लड़की का विवाह हो गया है। दिलहरण की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।बताया जा रहा है कि जेएसईबी मशीन से मिट्टी खोदाई कर ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था जहां लोड होने के बाद उसे लेकर चालक निकल ही रहा था इस दौरान उसका कपलिंग टूट गया और ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसके पहिया उसके ऊपर चढ़ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद जेएसईबी मशीन का चालक वाहन को लेकर अपनी फरार हो गया।बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले झुमुकलाल प्रजापति के द्वारा लाल ईंट बनाया जा रहा है। जिसके लिए मिट्टी की खुदाई कर ले जाया जा रहा था।

- Advertisement -

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बहन भाई के शव के सामने रोने लगी। बताया जा रहा है,कि मौके पर जेसीबी के माध्यम से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी,जिसे क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध ईंटभट्टा में खपाया जाना था। ट्रेक्टर बरपाली निवासी अमृत जायसवाल की है जिसे दिलहरण यादव चलाता था। घटना की जानकारी उरगा पुलिस को दे दी गई हैं ।

Latest News

सीएम के कार्यक्रम में लोकतंत्र का अपमान, धूप में तपते पत्रकारों को मिला ‘अव्यवस्था का पुरस्कार’

कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को...

More Articles Like This