विधानसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की धड़कन तेज हो गई है. वे येन केन प्रकरेण चुनाव जीत लेना चाहते हैं. कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मण बन तालाब नामक मोहल्ले में थोड़ी देर पहले खूनी संघर्ष हो गया। सिटी कोतवाली पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने बताया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे तभी 5 युवक आए और उनके साथ जमकर मारपीट की. घायल एक युवक प्रमोद ने बताया कि पिछले दिनों समाज की बैठक में हुए विवाद के बाद उन्हें धमकी मिली थी.
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674