घर के बाहर मंडली चबूतरा में सो रहे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हुआ हमला खून से लथपत मिला ग्रामीण,

Must Read

सरोज रात्रे,कोरबा।घर के बाहर मंडली चबूतरा में सो रहे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हुआ हमला खून से लथपत मिला ग्रामीण,

- Advertisement -

दीवार पर लिखा घमकी,झुठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा,।घायल की हालत गम्भीर निजी अस्पताल में उपचार जारी।      उरगा थाना अंतर्गत नवापारा गांव में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने।

घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुबह होने पर घर से कुछ दूरी पर खून से लथपत मिला जिसे गंभीर हालत में कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उरगा थाना अंतर्गत नवापारा गांव में 60 वर्षीय राम सिंह कंवर निवास करता है वह अपना पुराना मकान तोड़कर नया मकान बना रहा है जहां घर बनाने के लिए घर के बाहर ईंट, रेत,सीमेंट और लोहे के क्षण रखा हुआ है उसकी रखवाली करने के लिए वह घर के बाहर सो रहा था।अज्ञात लोगों ने देर रात उसे पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां घर से कुछ दूरी पर रेत की ढेर में बेहोशी की हालत में खून से लथपत पड़ा हुआ मिला। जहां सुबह होने पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उसे तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जगदीश घायल राम सिंह का पुत्र है। जो रात के वक्त घर के अंदर दूसरे कमरे पर सो रहा था।

Latest News

केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार! — शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने लगाई गुहार

कोरबा/केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा...

More Articles Like This