कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पहन्दा में गुरुवार की शाम जमकर बवाल हुआ. गांव के लोगों के साथ गौ राक्षकों की टीम ने मिलकर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति की धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैन की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई लिहाजा गांव के लोगों ने विशेष समुदाय के उस व्यक्ति को मौक़े पर मृत गोवंश को ले जाने के लिए बुलाया, लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा गोवंश को ले जाने के बजाये उसे काट पीट कर चीथड़े कर दिया.यह बात जैसी ही गौ रक्षकों को लगी वैसे ही मौक़े पर पहुंचकर हंगामा करने लगे इतने में पूरा गांव मौक़े पर जुट गया और उसकी जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सूचित कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674