कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग बरपाली के समीप दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर

Must Read

कोरबा। नेशनल हाईवे 149B पर कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में बरपाली के समीप आज एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -

घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक व्यक्ति के पास से सरगबुंदिया स्वास्थ्य केंद्र का इलाज पर्ची बरामद हुई, जिससे अंदेशा है कि वह इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था। पर्ची में मृतक के पते के रूप में मड़वा रानी अंकित था।

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक बटालियन कैंप निवासी पुष्पेंद्र सिंह, उम्र 42 वर्ष थे। पुलिस अब फरार ट्रेलर वाहन की तलाश में जुट गई है।

हादसे की यह श्रृंखला इस मार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की चिंताजनक स्थिति को फिर उजागर करती है।

Latest News

केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार! — शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने लगाई गुहार

कोरबा/केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा...

More Articles Like This