कोरबा के नवापारा और रोगदा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, दो का चयन राष्ट्रीय स्तर पर

Must Read

कोरबा। ग्राम पंचायत नवापारा और रोगदा के खिलाड़ियों ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बिलासपुर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कोरबा जिले के दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

- Advertisement -

चयनित खिलाड़ियों में शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कोथारी की छात्रा अनुराधा पटेल एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा के छात्र हर्ष बरेठ शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण निशा कराटे एकेडमी नवापारा में कोच करण बरेठ एवं समीर कंवर के कुशल मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। उनके निरंतर अभ्यास, समर्पण और मेहनत का परिणाम है कि आज वे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं।

इनकी सफलता पर पूरे गांव, विद्यालय परिवार और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Latest News

केंद्रीय विद्यालय में मासूम से अत्याचार! — शिक्षिका पर मारपीट, धमकी और अनैतिक हरकत का आरोप — परिजनों ने लगाई गुहार

कोरबा/केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दूसरी कक्षा...

More Articles Like This