आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार की तरफ से सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर लगाया जा रहा है. लेकिन करतला ब्लॉक के बरपाली में लगा समाधान लोगों की समस्या दूर करने के बजाए उनके लिए ही समस्या साबित हो रहा है. भारी अवस्थाओं के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया गया है जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. बरसते पानी के बीच आयोजित इस समाधान शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. पंचायत सचिव को पहले से ही सारी व्यवस्था सही रखने की हिदायत दी गई थी लेकिन उसके द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674