कोरबा/ जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम सरगबुंदिया के पास हादसा हुआ। मृतक की पहचान मंगलसिंह यादव के रुप में की गई है,जो ग्राम सरगबुंदिया का निवासी था। हादसे से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। उरगा थानांतर्गत कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर अज्ञात भारी वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम मंगलसिंह यादवउम्र लगभग 55 वर्ष था,जो पैदल कहीं जा रहा था। जैसे ही वह सरगबुंदिया स्थित मड़वारानी मंदिर के पास पहुंचा वैसे ही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसका अंत हो गया। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइस दे रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी चक्काजाम समाप्त हो ताकि लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।