नल जल योजना का है बुरा हाल. भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे ग्रामीण. ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण.

Must Read

प्रदेश के कोरबा जिले में सरकारी योजनाओं की हालत काफी खराब हो चुकी है. ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही के चलते आम जनता को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे वे काफी परेशान है. इन्हीं कुछ योजना में से एक योजना है नल जल योजना, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी मुहैया कराना था लेकिन योजना में इस कदर भ्रष्टाचार किया गया कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है.ताजा मामला करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिमडीह का है जहां की ग्रामीण भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं लोग स्वस्थ यंत्रिकी विभाग और ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यहां के भोले भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.कोरबा जिले में गर्मी कितनी पड़ रही है यह किसी से छिपा नहीं है बावजूद ईसके लोगों को इस योजना का एक प्रतिशत भी लाभ नहीं मिल पाया है. गांव के जनप्रतिनिधि बताते हैं कि 40 फ़ीसदी घरों में नल कनेक्शन तो लगा दिया गया है लेकिन पानी आना दूर की कौड़ी साबित हो रही है, ऐसा है कुछ हाल 60 फीसदी घरों का भी है जहां आधा अधूरा काम कर ठेकेदार रफू चक्कर हो गया है. आधे अधूरे काम से गांव के ग्रामीण भी काफी परेशान है और वे गांव के पंचायत प्रतिनिधियों को कोस रहे हैं.इस मामले में पंचायत प्रतिनिधियों के भी अपनी अलग परेशानी है.उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर नल जल योजना को पूर्ण करने की मांग की है.उन्होंने जल्द से जल्द इस योजना को पूरा करने का आग्रह किया है ताकि ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पानी मुहैया हो सके.

Latest News

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी- व्याख्याता लक्ष्मी नारायण राजवाड़े सेवा से बर्खास्त…

शासकीय हाई स्कूल लवेद, विकासखंड करतला में पदस्थ व्याख्याता (एल.बी.) लक्ष्मी नारायण राजवाड़े को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार...

More Articles Like This