कोरबा में एक 27 वर्षीय युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. मामला उरगा थाना क्षेत्र का है जहाँ सरगबुंदिया रेलवे समपार फाटक धनीराम स्कूल के पास यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है की लोको पायलट ने कई बार हॉर्न बजाया साथ ही ट्रैन की गति को धीमी भी किया लेकिन युवक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
Korba-Champa Road, Barpali, Korba, C.G. 495674