जनपद सीईओ और उपाध्यक्ष के निरीक्षण की खबर सुनते ही पंचायत में शुरू हुई अफरा-तफरी, फोटो खींचकर बचाव की कोशिश

कोरबा। पचपेड़ी पंचायत के आवास घोटाले की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। सूत्रों के अनुसार, जनपद सीईओ और जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने 15 अक्टूबर को ग्राम पचपेड़ी पहुंचकर निरीक्षण करने की घोषणा की है।
यह खबर सामने आते ही पंचायत में हड़कंप मच गया। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र ने एकत्र होकर घोटाले की लीपा-पोती शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सचिव और आवास मित्र अब गांव में घूम-घूमकर अधूरे मकानों की फोटो खींच रहे हैं ताकि निरीक्षण के दौरान अपनी सफाई दे सकें।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सब “निरीक्षण से पहले बचाव अभियान” चल रहा है। अब देखना होगा कि क्या 15 अक्टूबर को होने वाले निरीक्षण में पंचायत में हुए घोटाले का पर्दाफाश हो पाएगा, या फिर एक बार फिर से मामले पर लीपा-पोती कर दोषियों को बचा लिया जाएगा।
