कॉलेज के छात्रों ने सात दिवसीय विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

Must Read

सरोज रात्रे/-एनएसएस इकाई, शासकीय महाविद्यालय बरपाली का सार्थक प्रयास— सफाई, शिक्षा, विधिक जागरूकता और नशामुक्ति पर केंद्रित कार्यक्रम

- Advertisement -

ग्राम पंचायत सलिहाभाठा में शासकीय महाविद्यालय बरपाली की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित इस शिविर में कॉलेज के 23 छात्र, 23 छात्राएँ और 4 प्राध्यापक सक्रिय रूप से शामिल हुए।

सफाई और जनजागरूकता पर जोर

शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में

सफाई अभियान

प्लास्टिक मुक्त गाँव जागरूकता

बाल शिक्षा पर बौद्धिक चर्चा

व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य पर संवाद
जैसे प्रमुख कार्यक्रम चलाए। ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया गया।

विधिक जागरूकता कार्यक्रम

एनएसएस इकाई द्वारा ग्रामीणों को विधिक जानकारी,

मूल अधिकार,

कर्तव्य,

सरकारी योजनाओं
के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीणों की जागरूकता और अधिकारों के प्रति समझ में सकारात्मक वृद्धि हुई।

नशामुक्ति पर विशेष सत्र – युवाओं की आदतें बनी चिंता

शिविर की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी रहा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से अपील की कि—

> “नशे से दूर रहें और समाज में इसके दुष्परिणामों को दूसरों तक भी पहुँचाएँ।”

कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि आजकल स्कूली बच्चे फीस या अन्य कामों के बहाने घर से पैसे लेकर दोस्तों के साथ नशे में खर्च कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
स्वयंसेवकों ने इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि—

> “युवाओं में बढ़ती नशे की लत परिवारों को तोड़ रही है, समाज को कमजोर कर रही है।”

सामाजिक दायित्व का सफल संदेश

पूरा शिविर सामाजिक जागरूकता, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना से सराबोर रहा। छात्रों के उत्साह और उनकी सक्रिय भागीदारी ने इस पहल को न केवल शिक्षात्मक बल्कि ग्रामीणों के लिए व्यवहारिक सीख का मंच बना दिया।

Latest News

सीएम के कार्यक्रम में लोकतंत्र का अपमान, धूप में तपते पत्रकारों को मिला ‘अव्यवस्था का पुरस्कार’

कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को...

More Articles Like This