जांजगीर-चांपा/- युवा और ऊर्जावान पत्रकार अमन सोनी को पत्रकार संगठन सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ ने जांजगीर-चांपा जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंजारे ने उन पर भरोसा जताते हुए जिले में संगठन के विस्तार और पत्रकारों की एकजुटता के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति संबंधी आदेश जारी होने के बाद जिलेभर के पत्रकारों ने अमन सोनी को शुभकामनाएं दी हैं। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में जिले में संगठन और भी सशक्त और सक्रिय भूमिका निभाएगा।
