सरोज रात्रे/कोरबा-उरगा थाना अंतर्गत नवापारा गांव में कुछ दिन पहले 60 वर्षीय रामसिंह कंवर पर देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था जिसे गंभीर हालत में कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय रामसिंह कंवर घर के बाहर मंडली चबूतरा में सोया हुआ था इस दौरान हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया था घटना स्थल के पास खून के छिड़े पड़े हुए थे वहीं घायल रामसिंह कंवर खून से लतपथ हालत में मिला था। ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच करवाई में जुटी हुई है वही मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है